Sunday, August 26, 2012

भुट्टा हो जाये !


वर्षा की फुहारों में गरमा-गरम भुट्टे और उसके विविध व्यंजन खाने का एक अलग ही मजा है। भुट्टा ग्रेमिनी कुल का एक प्रसिद्ध धान्य है।आयुर्वेद के अनुसार कच्ची मक्का का भुट्टा तृप्तिदायक, वातकारक, कफ, पित्तनाशक, मधुर और रुचि उत्पादक अनाज है। भुट्टे में पौष्टिक तत्व कार्बोहाइड्रेट प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसमें मुख्य रूप से प्रोटीन होता है। भोपाल में तो आज कल बरसात का मौसम है, जिसमे भूना हुआ भुट्टा खाने का मन करता है। आइये फोटो से देखें इसके कुछ रंग ।




No comments: