वर्षा की फुहारों में गरमा-गरम भुट्टे और उसके विविध व्यंजन खाने का एक अलग ही मजा है। भुट्टा ग्रेमिनी कुल का एक प्रसिद्ध धान्य है।आयुर्वेद के अनुसार कच्ची मक्का का भुट्टा तृप्तिदायक, वातकारक, कफ, पित्तनाशक, मधुर और रुचि उत्पादक अनाज है। भुट्टे में पौष्टिक तत्व कार्बोहाइड्रेट प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसमें मुख्य रूप से प्रोटीन होता है। भोपाल में तो आज कल बरसात का मौसम है, जिसमे भूना हुआ भुट्टा खाने का मन करता है। आइये फोटो से देखें इसके कुछ रंग ।
This is Bhopal's blog and brings you different flavours of Bhopal, capital city of Madhya Pradesh.
Sunday, August 26, 2012
Saturday, August 18, 2012
Tuesday, August 14, 2012
पर्यटकों के लिए खुशखबरी! केरवा डेम लबालब
भोपाल। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद राजधानी से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित केरवा डेम पानी से पूरी तरह भर गया है। इसके गेटों से पानी छलककर बह रहा है।
अगले 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी : शहर में रविवार को दिनभर बादल तो छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। मौसम केंद्र ने अगले 48 घंटे के दौरान राजधानी में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इधर, पिछले 10 दिनों में हुई अच्छी बारिश से शहर और आसपास स्थित डेम व तालाबों का जलस्तर बढ़ गया है। रविवार को बड़े तालाब का जलस्तर 1664 फीट पर पहुंच गया। वहीं कोलार का जलस्तर भी 545.5 मीटर हो गया है। कलियासोत डेम का जलस्तर 497.5 मीटर तक जा पहुंचा है। फोटो : अनिल गुलाटी
http://www.bhaskar.com/article/MP-BPL-kerwa-dam-is-full-of-water-3648346.html?JAIF-7=
Wednesday, August 1, 2012
Subscribe to:
Posts (Atom)